तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर ये छोड़ने को लेकर साधा निशाना

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के CM नीतीश कुमार पर बुधवार को कटु हमला किया उन्होंने करप्शन के विरूद्ध रुख अपनाने में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की असमर्थता के कारण महागठबंधन छोड़ने के कुमार के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा

यादव ने ट्वीट किया, ‘‘ इंडियन पॉलिटिक्स में कोई भी नीतीश कुमार जी के मानकों से मेल नहीं खाता है वह न केवल राजनीति, नैतिक या सामाजिक रूप से निंदनीय हैं, बल्कि नैतिक करप्शन के भीष्म पितामह हैं आप उन्हें कभी अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए नहीं पाएंगे वह अपनी गलतियों के लिए साझेदारों के साथ-साथ विरोधियों पर दोष मढ़ते हैं ’’

कुमार के महागठबंधन से बाहर होने के बाद आरजेडी ने सत्ता खो दी थी मंगलवार रात यहां एक व्यक्तिगत खबर चैनल द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में, CM ने गांधी पर आरोप लगाया कि जब यादव के विरूद्ध लगे करप्शन के आरोपों से उनकी राज्य गवर्नमेंट जूझ रही थी तब कांग्रेस पार्टी प्रमुख ने कोई स्टैंड नहीं लिया उस वक्त यादव उपमुख्यमंत्री थे

कुमार ने आरोप लगाया था कि गांधी ने एक बयान तक जारी नहीं किया अगर उन्होंने बयान जारी किया होता तो वह महागठबंधन को छोड़ने  राजग में फिर से शामिल होने के बारे में दूसरी बार सोचने पर मजबूर होते

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे यादव ने कुमार को उनके इस दावे के लिए भी निशाने पर लिया जिसमें CM ने बोला था कि प्रशांत किशोर को जदयू में शामिल करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे दो बार बोला था

यादव ने पहले किए एक ट्वीट में कहा, ‘‘ अंत: नीतीश कुमार मानते हैं कि जदयू बीजेपी का उन्नत संस्करण है वह संगठन में अपना पद छोड़कर सारे अहम पद श्री अमित शाह द्वारा चुने हुए लोगों को दे रहे हैं ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि अब आप समझेंगे कि बिहार में क्यों भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मर्डर करना  राज्य प्रायोजित क्राइम आम हो गए है ’’

Related Articles

Back to top button