तमिलनाडु: CM स्टालिन ने किया बड़ा एलान, कोविड ड्यूटी में जान गंवाने वाले 43 डॉक्टरों को मिलेगा 25 लाख का मुआवजा

कोविड अस्पतालों में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को तमिलनाडु सरकार इंसेंटिव देगी.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरोंऔर पैरा मेडिकल स्टाफ को इस साल जुलाई तक फाइनेंशियल इंसेंटिव मिलेगा.

तीन महीने के लिए प्रोत्साहन योजना के अनुसार अप्रैल, मई और जून जब से कोविड की दूसरी लहर फैली है, तो डॉक्टरों को 30,000 रुपये, नर्स और ट्रेनी डॉक्टरों को 20,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

इसके अलावा सैनिटरी कर्मचारी, काम करने वाले लोगों को भी भुगतान किया जाएगा. सीटी स्कैन विभाग में, एम्बुलेंस कर्मचारियों को 15,000 रु दिए जाएंगे.

तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 29,272 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14 लाख 38 हजार 509 हो गए.

Related Articles

Back to top button