ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए यह बड़ी खुशखबरी

काफी समय से परेशान पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए खुशखबरी है लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर बुधवार(27 नवंबर) से फिर से चलने जा रही है यह ट्रेन बीते दो वर्ष से रद्द चल रही थी यात्रियों की सहूलियत के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने इसे फिर चलाए जाने का निर्णय किया है वहीं ऐसा भी बोला जा रहा हैकि यह ट्रेन अब लखनऊ से रात को 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी, जो अगले दिन शाम को पांच बजकर 35 मिनट पर रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जंहा 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन सहारनपुर के लिए रवाना हो जाएगी इसी तरह सहारनपुर से लखनऊ के लिए यह ट्रेन प्रातः काल 8 बजे चलेगी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता देंकि रुड़की स्टेशन पर यह नौ बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर ने अमर उजाला को बताया कि लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर के यात्रियों की मांग पर मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने ट्रेन का संचालन प्रारम्भ कराया है ट्रेन लखनऊ-सहारनपुर रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर अब रुककर चलेगी

इन शहरों के यात्रियों को मिलेगी राहत:सहारनप़ुर से नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लक्सर, बलियाखेड़ी, सुनेहटी खड़खड़ी, चुडियाला, इकबालपुर, रुड़की, ढंड़ेेरा, लंढौरा, डोसनी, रायसी, बालावाली, चंदोक, फजलपुर आदि स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से खास तौर पर सुविधा होगी ट्रेन चलने से यात्री भी खुश हैं उन्होंने राहत पाई है लक्सर निवासी राजू अरोड़ा, देशराज, रुड़की निवासी सन्नी, राजकुमार, नौशाद, उसमान आदि ने लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन के चलाए जाने पर खुशी जताई

Related Articles

Back to top button