टोक्यो पैरालंपिक 2020 में सुयश जाधव पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में अयोग्य घोषित

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : टोक्यो पैरालंपिक 2020 में बुधवार का दिन भारत के लिए खास है । भारतीय टीम से आज भी मेडल की उम्मीदें होंगी। शूटिंग में आर3 मिक्सड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। स्वीमिंग में सुयश जाधव को पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक SB7 के फाइनल में अयोग्य करार दिया गया। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अभी तक 2 गोल्ड समेत 10 मेडल जीत लिए हैं।

 

 

ALL LIVE UPDATES:

1:47 PM: तैराकी में भारत के सुयश जाधव को पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक SB7 के फाइनल में अयोग्य करार दे दिया गया है।

 

 

 

 

8:16 AM: भारत का अगला इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे होगा। पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक SB7 के फाइनल में सुयश जाधव भारत की तरफ से दावेदारी करेंगे।

7:00 AM: आर3 मिक्सड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।

 

 

 

 

6:42 PM: सीरीज 4 के बाद अवनी लेखरा 14वें नंबर पर हैं। उनका औसत स्कोर 105.29 है।

 

 

 

 

6:20 AM: आर3 मिक्सड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की अवनी लेखरा ने शानदार शुरूआत की है। अवनि ने 105.9 प्वॉइंट हासिल कि, वहीं दीपक सैनी ने 102.7 और सिद्धार्थ बाबू ने 104.9 प्वॉइंट स्कोर किए।

 

 

 

 

6:04 AM: आर3 मिक्सड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 47 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, इनमें से केवल शीर्ष 8 ही फाइनल मे खेलेंगे। भारत की तरफ से दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा दावादारी कर रहे हैं। मुकाबाला शुरू हो गया है।

 

 

5:25 AM: भारत आज शूटिंग से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। सुबह 6.00 बजे आर3 मिक्सड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा भारत की तरफ से दावेदारी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button