जल्द मार्किट में एप्पल लॉन्च करेगा अपना नया iPhone 12, जानिए इसके फीचर्स

ऐपल के नये आइफोन यानी ऐपल आइफोन 12 और ऐपल आइफोन 12 प्रो  जल्द ही लॉन्च होनेवाले हैं. इस बीच आईफोन 12 के बेस मॉडल  की कीमत का खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि नये एंट्री-लेवल आईफोन 12 की कीमत पुरानी जेनरेशन वाले मॉडल से लगभग 50 डॉलर ज्यादा होगी.

आईफोन का 12 सीरीज इस अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है. आईफोन ने इसके लिए चार मॉडल्स लाइनअप किए हैं. इसमें iPhone 12, iPhone 12 Max, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं.

बताया गया है कि Apple ने रिटेल बॉक्स से वायर्ड हेडफ़ोन और पावर अडॉप्टर जैसे एक्सेसरीज़ को छोड़ने का फैसला किया है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि iPhone 12 सीरीज की कीमत iPhone 11 सीरीज की तुलना में अधिक हो सकती है.

2020 के दूसरी तिमाही के अंत तक स्मार्टफोन के उत्पादन में साल-दर-साल (YoY) की गिरावट के बारे में बताया है. वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में Apple के iPhone उत्पादन में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसकी वजह से iPhone SE और iPhone 11 का उत्पादन बढ़ा है.

Related Articles

Back to top button