जम्मू और कश्मीर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार करने जा रही ये बड़ा काम

केन्द्र सरकार की ओर से जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी में निवेश के लिए कई कंपनियां  प्रदेश सरकारें रुचि ले रही हैं घाटी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार अक्टूबर में जम्मू और कश्मीर में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का भी आयोजन करने जा रही है हालांकि समिट से पहले ही 30 प्राइवेट कंपनियों ने लगभग 15,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास भेजा है

धारा 370 हटने से अब जम्मू और कश्मीर में अन्य राज्यों के लोग भी जमीन खरीद सकते हैं  यह सहूलियत मिलने के बाद घाटी में निवेश करने वाला महाराष्ट्र पहला प्रदेश होगा महाराष्ट्र सरकार ने भी घाटी में निवेश करने की घोषणा की है महाराष्ट्र सरकार जम्मू और कश्मीर में दो रिजॉर्ट खोलेगी प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है प्रदेश में महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MTDC) के अपने कई रिजॉर्ट हैं उन्हीं की तर्ज पर कश्मीर  लद्दाख में MTDC द्वारा रिजॉर्ट खोले जाएंगे

महाराष्ट्र सरकार ने जम्मू के पहलगाम  लेह में रिजॉर्ट खोलने का प्रस्ताव केन्द्र के पास भेजा है महाराष्ट्र सरकार यहां केन्द्र सरकार से या पर्सनल स्तर पर जमीन खरीदेगी  रिजॉर्ट बनाएगी इन रिसॉर्ट्स के लिए 2 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा महाराष्ट्र सरकार का दावा है कि घाटी में रिजॉर्ट खोलने से यहां आने वाले पर्यटकों को बहुत ज्यादा राहत मिलेगी विशेषकर अमरनाथ  वैष्णो देवी आने वाले तीर्थ यात्रियों को इससे फायदा मिलेगा

Related Articles

Back to top button