चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जानिए फिर किस नेता ने दिया इस्तीफा

स्टार एक्सप्रेस  : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) में अंतर्कलह सामने आ गई है। लिहाजा पार्टी के एक और नेता ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं चुनाव आयोग के साथ राजनीतिक दलों की बैठक को लेकर कांग्रेस के भीतर तकरार के बाद पार्टी नेता ओंकार नाथ सिंह ने इस्तीफा दे दिया है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को पत्र लिखकर कहा है कि मंगलवार को उनसे मिले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को पार्टी ने अधिकृत नहीं किया था । लिहाजा पार्टी का अधिकृत प्रतिनिधिमंडल को भेजा जाएगा। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जाकर ओंकार नाथ सिंह, वीरेंद्र मदान और अनस खान ने पार्टी का पक्ष रखा था।

पार्टी में चल रही तकरार के बीच ओंकार नाथ सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वहीं मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और कांग्रेस की तरफ से ओंकार नाथ सिंह ने आयोग की टीम के साथ मुलाकात की थी। लेकिन इन पार्टी ने इस प्रतिनिधि मंडल को अनाधिकृत घोषित कर दिया है और इसके लिए नया प्रतिनिधिमंडल बनाया गया है। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, अनुराधा मिश्रा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को शामिल किया गया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि पार्टी का अधिकृत प्रतिनिधिमंडल 30 दिसंबर को उनसे मिलना चाहता है और इसमें आराधना मिश्रा मोना, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी शामिल होंगे। जब चुनाव आयोग राजनीतिक दलों से मिलता है तो प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकृत लोगों के नाम पार्टी कार्यालयों से भेजे जाते हैं और आयोग केवल उन्हीं लोगों से मिलता है। लेकिन कांग्रेस में पहले ओंकार नाथ सिंह अपनी टीम के साथ मुलाकात कर चुके हैं। जिसे पार्टी ने अनाधिकृत घोषित कर दिया है।

असल में मीडिया और संचार विभाग के सदस्य ओंकार नाथ ने यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिखा है कि चुनाव आयुक्त की बैठक में वीरेंद्र मदान और अनस को अधिकृत किया गया था और इसके बाद जब चुनाव आयोग से फोन आया तो वह वहां गए। वहां जाने से पहले उन्होंने वरिष्ठ नेता सतीश अजमानी और प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के रुख पर भी चर्चा की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button