चीन में दुनिया की सबसे बड़ी एप आधारित कैब सर्विस बंद

यात्री ट्रिप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी एप आधारित टैक्सी सेवा चलाने वाली चीन की दीदी चुसिंग कंपनी ने सोमवार से अपनी कार पूल वाली हिच ऑनलाइन सर्विस अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा कर दी। ये फैसला रविवार को तब किया गया, जब शुक्रवार को वेनजो शहर में उनकी टैक्सी सेवा की एक गाड़ी में सवार हुई 20 साल की महिला यात्री के साथ ड्राइवर ने दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

इससे पहले मई में भी चुशिंग की कार पूल सेवा लेने वाली एक 21 साल की एयर होस्टेस की भी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। तब भी चुशिंग ने कुछ समय के लिए अपनी सेवा बंद कर दी थी। लेकिन बाद में दीदी हाइटेक के नाम से दोबारा सेवा शुरू कर दी थी।

उधर, दुनिया में 3 अरब से ज्यादा यात्री ट्रिप कराने का रिकॉर्ड बना चुकी दीदी चुशिंग कंपनी को चीन की पुलिस और ट्रांसपोर्ट मंत्रालयों ने इस घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा है। चीनी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कंपनी को दोनों मंत्रालयों ने बीजिंग और तियानजिन में हुई बैठक में अपने प्लेटफार्म में सुरक्षा मानक तय करने के लिए पूरी तरह बदलाव करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button