घर लौट रहे 15 मजदूरों के लिए काल बनकर आई थी नींद, रेल की पटरी पर इस कदर देर रात तोड़ा दम

कोरोना वायरस संकट व लॉकडाउन की वजह से देश के भिन्न-भिन्न जगहों पर प्रवासी मेहनतकश फंसे हुए हैं. हर कोई अपने घर आने को बेताब है. मगर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में इन मजदूरों को कहां पता था

कि घर वापसी की उनकी आस रेल की पटरी पर ही दम तोड़ देगी. दरअसल, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक भयावह एक्सीडेंट हुआ है, जहां पटरी पर सो रहे मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद डाला. इस हादसे में करीब 14 प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हो गई है व करीब 5 घायल हो गए हैं.

औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये एक्सीडेंट हुआ है. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के मुख्य जनसंपर्क ऑफिसर ने बोला कि औरंगाबाद के करमद के पास यह एक्सीडेंट हुआ है. मालगाड़ी की एक खाली रैक ने कुछ लोगों को रौंद दिया. घटनास्थल पर आरपीएफ व लोकल पुलिस मौके पर जुटी हुई है व रावत-बचाव का काम चल रहा है.

दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क ऑफिसर ने बोला कि हादसे में 14 लोगों की मृत्यु हो गई है व 5 लोग घायल हैं. घायलों को औरंगाबाद के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button