कोरोना संकट के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए बिहार के CM नीतीश ने किया ऐलान, हर महीने देगी 1500 रूपए

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में इस महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान किया है।

बिहार सरकार ने कोरोना के दौरान अनाथ हुए बच्चों को हर महीने 1500 रुपये देने का फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी है।

नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वैसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता पिता दोनों की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको ‘बाल सहायता योजना’ अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 प्रति माह दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मॉल के संचालकों को इस लिहाज से एक प्रणाली बनानी होगी और संबंधित उपायुक्तों से जरूरी इजाजत लेनी होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे जैसा कि पहले भी घोषणा की जा चुकी है।

जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी। ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकण कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button