कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने बुधवार को पीएम मोदी का नाम लिए बिना ट्वीट कर कहा कि जुमले हैं, वैक्सीन नहीं, साथ ही एक बार फिर पूछा कि वैक्सीन कहां हैंए इसके अलावा राहुल गांधी ने एक हिंदी वेबसाइट की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है,

 

 

 

 

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि दिल्ली समेत कई दूसरे राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण पर काफी असर हुआ हैए साथ ही कहा कि दिल्ली में वैक्सीन की कमी से चलते कई टीकाकरण केंद्र बंद हैंए वहीं मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी के चलते पिछले एक ही दिन में सिर्फ 38 हजार खुराक ही दी गई।

 

 

 

इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्योंए केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास बचे हुए और इस्तेमाल नहीं हुए 1.91 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं। साथ ही मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 39.46 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,14,441 वैक्सीन लगाई गईंए जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,76,97,935 हुआ।

 

 

 

 

राहुल गांधी पिछले कई महीनों से लगातार कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर तंज कस रहे हैं। रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि मंत्रियों की संख्या बढ़ी हैए वैक्सीन की नहींए साथ ही पूछा कि वैक्सीन कहां हैंए इसके अलावा राहुल गांधी ने आंकड़ों को लेकर एक फोटो भी ट्वीट कीए जिसमें वैक्सीनेशन के बारे में बताया गया था।

Related Articles

Back to top button