कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच CM तीरथ सिंह रावत पहुंचे चमोली, कोविड हॉस्पिटल का लिया जायजा

उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े अब कुछ सुकून दे रहे हैं। राज्य में आठ दिन बाद संक्रमण दर बीस फीसद से नीचे आई है। शुक्रवार को सैंपल पॉजिटिविटी दर 19.8 फीसद रही है। यही नहीं संख्यात्मक लिहाज से भी तीन दिन बाद फिर मामलों में गिरावट दिखी है। राज्य में 5775 लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले दस मई को 5541 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को चमोली पहुंचे. यहां पर सीएम रावत ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि 2 दिन में इसको स्थापित करिए ताकि हॉस्पिटल में जल्द से जल्द ऑक्सीजन सप्लाई हो सके.

सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ कोविड हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने  डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड के मरीजों का सही ढंग से इलाज करें और किसी भी चीज की उन्हें कमी ना होने दी जाए.

Related Articles

Back to top button