कोरोना के बाद मुंबई में छाया बिजली संकट, ग्रिड फेल होने से कई इलाकों की बिजली हुई गुल

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ग्रिड फेल होने से शहर के कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई है। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने बताया है कि टाटा की ओर से आने वाली बिजली की आपूर्ति के फेल होने के बाद देश की आर्थिक राजधानी में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है।

जो ग्रिड फेल हुआ है वो मुंबई के ठाणे के कलवा इलाके में है, मरम्मत के दौरान ग्रिड फेल हुआ है. कलवा में सर्किट एक के मरम्मत का काम चल रहा था, इस वजह से पूरा लोड सर्किट 2 पर गया. इसके बाद धीरे धीरे ट्रिपिंग शुरू हुई. इसके बाद फिर अचानक ग्रिड फेल हो गया.

मुंबई में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पॉवर ने खेद जताते हुए बयान जारी किया है. टाटा पॉवर ने बयान में कहा, ”ग्रिड फेल होने से चर्चगेट से बोरीविली के बीच बंद हो गयी है. जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा. ग्राहकों से अनुरोध है कि सहयोग करें.

Related Articles

Back to top button