कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर एक्शन में दिल्ली की केजरीवाल सरकार, UK Returnees के लिए लिया ये फैसला

दो सप्ताह बाद यूके की फ्लाइट्स को केंद्र सरकार ने फिर से शुरू कर दिया है। अब दिल्ली को यूके में जन्में कोरोना के नए ‘सुपर स्प्रेडर’ स्ट्रेन से बचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। यूके से आने वाले सभी लोग, जो कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, एक आइसोलेशन सुविधा में अलग हो जाएंगे। वहीं जो लोग कोरोना निगेटिव भी होंगे उनको 7 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहना होगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नए कोरोना स्ट्रेन से निपटने के लिए दिल्ली तैयार है. दिल्ली में कोरोना की तीन लहर आ चुकी है. जब दिल्ली में रोजाना साढ़े 8 हजार कोरोना केस आ रहे थे, जो दुनिया मे सबसे ज्यादा था, फिर भी दिल्ली वालों ने कोरोना पर काबू पाया. आगे भी किसी भी परिस्थिति के लिए हम तैयार हैं.

कोरोना के नए स्ट्रेन की शुरुआत ब्रिटेन से हुई थी, जिसके बाद यूरोप के कई देशों में इसके मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार, डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन के केस मिल चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button