कोरोना के नए केसों ने लोगों में मचाई खलबली, जानिये 24 घंटे में कितनी हुई मौतें

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. दिल्ली के बाद यूपी में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। दिन पर दिन कोरोना प्रदेश में भयावह होता जा रहा है। पिछले तीन दिनों के मुकाबले शनिवार को कोरोना के नए केसों ने लोगों में खलबली पैदा कर दी है। शनिवार को यूपी में कोरोना के 6411 नए मामले मिले हैं। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित छह लोगों की मौत हुई है। वहीं 18551 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी दर 2.91 प्रतिशत है। एक दिन पहले यूपी में दो लाख 20 हजार 496 सैंपल की जांच की गई थी। शनिवार को भी बढ़ते केसों को देखते हुए कोविड के और सैंपल लिए गए हैं।

शुक्रवार को यूपी में दो लाख 19 हजार 256 कोविड सैंपलों की जांच में नोएडा में 721, गाजियाबाद में 607 केस, लखनऊ में 577, मेरठ में 411, वाराणसी में 224 सहित कुल 4228 नए केस मिले हैं। महाराजगंज में कोरोना से एक मौत भी दर्ज की गई है। इसी अवधि में 119 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। वर्तमान मेंप्रदेश में एक्टिव कोविड केसों की संख्या बढ़कर 12,327 हो गई है।

 

आगरा में 169 मुरादाबाद में 157 औरप्रयागराज में 104, कानपुर नगर और मुजफ्फरनगर में 91-91, अलीगढ़ में 85, सहारनपुर में 80, गोरखपुर में 71, शामली में 62, बुलंदशहर में 58, बरेली में 53, झांसी में 51, बागपत में 43, मथुरा में 42, संभल में 26, बाराबंकी व उन्नाव में 24, बिजनौर में 22, हापुड़ और चंदौली में 20-20, अमरोहा और रामपुर में 19-19, मैनपुरी में 18, रायबरेली में 16, जौनपुर, अयोध्या और देवरिया में 15-15, गाजीपुर में 14, सोनभद्र और लखीमपुर खीरी में 13-13, आजमगढ़, सीतापुर और एटा में 12-12, बदायूं, फिरोजाबाद, बस्ती, शाहजहांपुर में 11-11, हरदोई, मिर्जापुर, महाराजगंज और हाथरस में 10-10, औरैया में 09, फर्रुखाबाद में 08, बलिया, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, इटावा, अंबेडकर नगर में 07-07, बहराइच, मऊ और कन्नौज में 06-06, बांदा, कुशीनगर, ललितपुर, गोंडा में 05-05, महोबा, फतेहपुर और कासगंज में 04-04, कानपुर देहात में 03, हमीरपुर, संतकबीर नगर, कौशांबी, चित्रकूट में 02-02, जालौन, प्रतापगढ़, पीलीभीत, अमेठी, बलरामपुर में 01-01 कोरोना केस मिले हैं।

 

Related Articles

Back to top button