कोरोना की दूसरी लहर के बीच गोरखपुर में पहली खेप लेकर आई ऑक्सीजन एक्सप्रेस, बनाया गया ग्रीन कॉरीडोर

गोरखपुर में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी ने भी कई सवाल खड़े किए हैं. दर्जनों ऐसे मरीज रहे हैं जिन्‍हें ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात में यह ट्रेन दुर्गापुर से रवाना हुई थी और गोरखपुर जंक्शन के  प्लेटफॉर्म तीन पर करीब पौने बारह बजे पहुंच गई।

जहां से दोपहर 12 बजे के आसपास नकहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 पर ले जाया गया। उधर, अक्सीजन की रैक पहुंचते ही पहले से मौजूद चिलुआताल पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ के जवानों व अधिकारियों ने ऑक्सीजन गैस की रैक को अपने घेरे में ले लिया।

ऑक्सीजन को लेकर शहर से लेकर गांव तक में हाहाकार मचा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के पूरे एक माह बाद यानी 15 मई को पहली ऑक्सीजन एक्‍सप्रेस गोरखपुर पहुंची है. इससे यहां पर कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button