कोरोना की चुनौती के खिलाफ दिल्‍ली सरकार की रणनीति का केजरीवाल ने किया खुलासा, कहा:’हमने…’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्‍ली में कोरोना के मरीज अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि आज भी बहुत से लोग ठीक हुए हैं. आने वाले तीन-चार दिन में बहुत सारे मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी.

सीएम ने कहा कि दिल्ली में हमने 57 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं.3 या 3 से ज्यादा मरीज अगर किसी कॉलोनी या में गली में हमको मिलते हैं तो हम उस कॉलोनी को सील कर देते हैं और वहां पर रहने वाले लोगों को बाहर नहीं आने देते ताकि बीमारी बाहर ना आने पाए. वहां पर हम ‘ऑपरेशन फील्ड’ चालू करते हैं.

दिल्‍ली के सीएम ने कहा कि अगले 3-4 दिन के अंदर डॉक्टर  इसका ट्रायल करेंगे और देखेंगे कि ये कितना सफल रहता है.सीएम ने कहा कि प्लाज्‍़मा तकनीक में जिस मरीज को एक बार कोरोना हो जाता है वह जब ठीक होता है तो उसके शरीर में एंटीबॉडी डिवेलप होती हैं यह एंटीबॉडी उसको ठीक होने में मदद करते हैं. ऐसा व्यक्ति जो कोरोना से ठीक हो गया है वह रक्तदान करता है. उसके खून में से प्लाज्‍़मा निकाला जाता है

Related Articles

Back to top button