केरल में आयोजित ‘राष्ट्रीय छात्र संसद’ में लविवि के हरिभान यादव करेंगें प्रतिभाग

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता हरिभान यादव को राष्ट्रीय छात्र संसद, तिरुअनंतपुरम केरल में आमंत्रित किया गया है। हरिभान यादव लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि के छात्र हैं और क्रांतिकारी छात्र सभा के संयोजक भी हैं।

हरिभान हमेशा छात्रों एवं युवाओं के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहते हैं तथा उनकी हर संभव मदद भी करते हैं। इससे पहले हरिभान वर्ष 2018 में भारतीय छात्र संसद, पुणे में भी प्रतिभाग ले चुके हैं।

इस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का वर्ष है। साथ ही केरल विधानसभा की स्थापना का 60वां वर्ष भी है। इसी उपलक्ष्य में केरल विधानसभा द्वारा “लोकतंत्र पर्व” मनाया जा रहा है। इसी लोकतंत्र पर्व में “राष्ट्रीय छात्र संसद” (National Students Parliament) का आयोजन किया गया है, जिसमें हरि भान यादव को लखनऊ उत्तर प्रदेश से आमन्त्रित किया गया है।

बातचीत में हरिभान ने बताया कि वह लोकतंत्र के इस पर्व में जा कर बहुत ही अनुग्रहीत महसूस करेंगे एवं विश्वास दिलाया कि छात्रों के विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे।

Related Articles

Back to top button