काबुल क्लब में कुश्ती के दौरान हुआ बिस्फोट 20 लोगो की हुई मौत

काबुल के एक कुश्ती क्लब में बुधवार को हुए दोहरे बम विस्फोट में अफगानिस्तान के दो पत्रकारों सहित कम से कम 20 लोग मारे गए हैं  70 अन्य घायल हो गए हैं

पुलिस प्रवक्ता हशमत स्तानिकजई ने बताया कि पड़ोस के शिया बहुल के खेल परिसर में एक आत्मघाती हमलावर के खुद को उड़ा लेने के एक घंटे के बाद घटनास्थल पर पत्रकारों सुरक्षा बलों की मौजूदगी में विस्फोटक से भरे एक कार में विस्फोट कर दिया गया मीडिया समर्थक एक संगठन एनआईए ने बताया कि दूसरे विस्फोट में कम से कम चार पत्रकार घायल हुये हैं

अफगानिस्तान की सबसे बड़ी व्यक्तिगत प्रसारक टोलो न्यूज ने अपने दो पत्रकारों के मारे जाने की पुष्टि की है अमेरिका स्थित एसआईटीई खुफिया समूह ने आईएस के प्रोपेगेंडा चैनल अमाक के हवाले से समाचार दी है कि इस्लामिक स्टेट समूह ने दोहरे विस्फोट की जिम्मेदारी ली है आईएस अक्सर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाती रही है तालिबान ने पत्रकारों को एक व्हॉट्सअप संदेश भेजने में संलिप्तता से इंकार किया है

इससे पहले बीते सोमवार को अफगानिस्तान के पूर्वी पकतीका प्रांत की राजधानी शरन के बाहरी इलाके में सोमवार को आतंकियों ने तीन स्कूलों पर हथगोलों और रॉकेट से हमला किया प्रांत के एजुकेशन विभाग के उप प्रमुख नसीम वाजिद ने यह जानकारी देते हुए बोला कि इस हमले ने हजारों विद्यार्थियों को स्कूलों से दूर रहने के लिए मजबूर किया है

समाचार एजेंसी सिन्हुआ से वाजिद ने कहा, “अज्ञात आतंकियों ने सोमवार को लोकल समयानुसार प्रातः काल सात बजे हजरत बेलाल और सैयद जलाल बुखारी हाईस्कूल को हथगोलों से निशाना बनाया  शरन शहर के बाहर एक अन्य स्कूल पर रॉकेट से हमला किया, लेकिन हमले के दौरान कोई विद्यार्थी मौजूद नहीं था ” ऑफिसर ने बोला कि स्कूल विस्फोट से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं सामान्य तौर पर अफगानिस्तान में स्कूल लोकल समयानुसार प्रातः काल 8.00 बजे खुलते हैं इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन लोकललोगों और अधिकारियों ने हमले में तालिबान आतंकियों के शामिल होने से मना नहीं किया है

Related Articles

Back to top button