कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आज कर सकते है सेरेण्डर

1984 के सिख दंगों से संबंधित एक केस में उम्रकैद की सजा पाने वाले कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता सज्जन कुमार आज न्यायालय में सेरेण्डर कर सकते हैं क्योंकि दिल्ली उच्च कोर्ट के निर्णय के विरूद्ध शीर्ष न्यायालय में उनकी अपील पर इससे पहले सुनवाई की गुंजाईश नहीं है बताया जा रहा है कि सज्‍जन कुमार दिल्‍ली की कड़कड़डूमा न्यायालय या तिहाड़ कारागार प्रशासन के समक्ष सरेंडर कर सकते हैं

शीतकालीन अवकाश के कारण शीर्ष न्यायालय एक जनवरी तक के लिए बंद है कोर्ट दो जनवरी से अपना कामकाज प्रारम्भ करेगा उल्लेखनीय है कि सज्जन कुमार के एडवोकेटअनिल कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया था कि हम हाई न्यायालय के फैसला का अनुपालन करेंगे उन्होंने बोला कि दिल्ली हाई न्यायालय के निर्णय के विरूद्ध उनकी अपील पर 31 दिसंबर से पहले सुनवाई की कोई सम्भावना नहीं है

आपको बता दें कि दिल्ली हाई न्यायालय ने 17 दिसंबर को 73 वर्षीय पूर्व सांसद सज्जन कुमार को आजीवन कारावास  पांच अन्य दोषियों को अलग अलग अवधि कैद की सजा सुनाई थी  उन्हें 31 दिसंबर तक सेरेण्डर करने का आदेश दिया था दिल्ली हाई न्यायालय ने 21 दिसंबर को न्यायालय में सरेंडर की अवधि 30 जनवरी तक बढ़ाने का सज्जन कुमार का आग्रह अस्वीकार कर दिया था

Related Articles

Back to top button