एशियन गेम्स: भारत की झोली में एक और गोल्ड, इस महिला खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास

जकार्ता. इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स में भारत को एक और गोल्ड मिला है। 50 किलो वर्ग कुश्ती में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने यह कारनामा कर दिखाया। विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने महज 75 सेकंड में जीत दर्ज की थी।

दूसरा गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
इससे पहले कोरिया की पहलवान को एक तरफा मुकाबले में 11-0 से मात देकर उन्होंने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं शनिवार को चीन की सुन यानान को 8-2 से हराकर विनेश ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

https://twitter.com/ddsportschannel/status/1031518497551966208

साल 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाली विनेश, बबीता कुमारी और गीता की बहन हैं। विनेश के ताऊ महावीर सिंह मशहूर पहलवान थे।

पूजा ढांडा ने भी रोशन किया देश का नाम

वहीं 57 किलो वर्ग में पूजा ढांडा क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। पूजा ने उज्बेकिस्तान की पहलवान नाबेरिया एस्नाबावे को 12-1 से हराया। कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं हिसार की बेटी पूजा ढांडा ने कॉमनवेल्थ में 57 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

इसी तरह, 62 किलो वर्ग में साक्षी मलिक ने कजाकिस्तान की पहलवान को 10-0 से हरा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button