उत्तर प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर बोले सुरेश खन्ना-“योगी सरकार के प्रयासों की वजह से…”

यूपी में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,626 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 32,494 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहींबीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 44 कोविड टेस्ट हुए, इसमें 1 लाख 8 हजार केवल आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल हैं.

यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को 3,10,000 सक्रिय मामले थे और आज 2,54,118 ​स​क्रिय मामले हैं. इससे साबित होता है कि सरकार के प्रयासों की वजह से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो रहा है.

इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को कहा था कि 30 अप्रैल तक प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,10,783 थी मगर संक्रमण से उबरने की दर बढ़ने की वजह से अब इसमें 51,000 से ज्यादा की कमी हो चुकी है.गोमती नगर विस्तार के टेंडर पॉल्म अस्पताल में कोविड के 5 मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिला और एक पुरुष शामिल है .

Related Articles

Back to top button