उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर जारी हैं मंथन

उत्तराखंड के अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (SALT Assembly By Poll) के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी ने चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नाम (Six Candidate Name) हाईकमान को भेजे हैं. पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है.  बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उम्मीदवारों को नाम पर चर्चा की गई और फिर एक पैनल बनाया गया.

दुष्यंत गौतम ने बताया कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत का महिलाओं को लेकर दिया उनका बयान गलत नहीं था लेकिन जिस पद पर हैं वहां से समग्रता में देखा जाता है. लिहाजा वहां से ऐसा नहीं बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम के बयान के बाद भी उनसे बात हुई है. उनके बयान संस्कृति व विचारधारा वाले होते हैं.

वहीं तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से कर दी थी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से द्वापर और त्रेता युग में भगवान राम व कृष्ण को लोग उनके कामों की वजह से भगवान मानने लगे थे उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले समय में भगवान राम और कृष्ण की तरह मानने लगेंगे.

 

Related Articles

Back to top button