उत्तराखंड में तेज़ी से बढ़ रहे ब्लैक फंगस और कोरोना संक्रमण के मामले, एक दिन में आए 619 केस

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 619 नए संक्रमित मिले और 16 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 2531 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 333578 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 17305 पहुंच गए हैं।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, हरिद्वार, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत में संक्रमण दर दो से नीचे रही। वहीं, देहरादून समेत उत्तरकाशी व पौड़ी में यह दर तीन फीसद से नीचे रही।

नैनीताल, चमोली व पिथौरागढ़ में संक्रमण दर कुछ अधिक, मगर पांच से नीचे रही। अल्मोड़ा एकमात्र ऐसा जिला है, जहां की संक्रमण दर पर फिलहाल अंकुश लगता नहीं दिख रहा।  अल्मोड़ा में तीन व दो जून को संक्रमण दर पांच से कम रही और बाकी चार दिन यह 10 के करीब दर्ज की गई।

उसे दवाइयाें का किट देकर होम आइसोलशन में भेजा गया था। स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर उसे 24 मई को कोविड सेंटर सिमली भेजा गया, जहां शुक्रवार देर शाम उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ. शहजाद अली ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शुगर लेवल बढ़ने से मृत्यु हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button