उत्तराखंड: पौड़ी के इस गांव में एक साथ 30 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन के बीच मचा हड़कंप

जयहरीखाल क्षेत्र के बंदूण गांव में एक साथ 30 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एहतियात के तौर पर अब पूरे गांव को सील कर दिया गया है. अब हालात सामान्य होने तक न तो ग्रामीण गांव से बाहर जा सकेंगे और ना ही कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश कर पाएगा.

उन्होंने बताया कि सभी को घर में ही पृथक-वास में रखा गया है और यदि किसी व्यक्ति की तबियत ज्यादा बिगड़ेगी तो उसे सतपुली स्थित जिला कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। इसके अलावा, इस गाँव के पास स्थित अन्य गाँव कोटा मल्ला में चार और काण्डई में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहां भी स्वास्थ्य विभाग अन्य ग्रामीणों के नमूने ले रहा है।

प्रशासन द्वारा ग्राम सभा बंदून को निषिद्ध क्षेत्र बनाया गया है। पौड़ी के एक अन्य गांव टंगरोली में भी 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं और उसे लघु निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और बृहस्पतिवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई।

Related Articles

Back to top button