उत्तराखंड के 10 लाख राशन कार्डधारकों के लिए आई बड़ी खबर, बंशीधर भगत ने दिया ये तोहफा

उत्तराखंड के 10 लाख से ज्यादा सामान्य राशन कार्डधारकों को इस चुनावी साल में बड़ा तोहफा मिल सकता है। राज्य खाद्य योजना के तहत बांटे जा रहे 7.5 किलो अनाज को 20 किलो प्रति कार्ड करने और सभी 23 लाख राशन कार्ड पर दो-दो किलो चीनी देने की तैयारी है। खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने खाद्य सचिव सुशील कुमार को कैबिनेट प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि खाद्य व सहकारिता विभाग को गेहूं खरीद के लिए पर्याप्त धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। रबी विपणन सत्र 2021-22 के तहत कुल 41121.19 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

कुमाऊं मंडल में 40536.34 व गढ़वाल में 584.85 मीट्रिक टन खरीद की गई है। खाद्य विभाग ने कुमाऊं में 17.88 करोड़ व सहकारिता विभाग ने 57.06 करोड़ की खरीद की है। जिसके सापेक्ष सहकारिता को 62 लाख व खाद्य विभाग को 60 करोड़ अवमुक्त कर दिया गया है। गढ़वाल में सहकारिता विभाग ने 199 मीट्रिक टन की खरीद की है। जिसका मूल्य 40 लाख रुपये है, जबकि तीन करोड़ अवमुक्त हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button