इस श्रेणी में अकादमी पुरस्कार जीतने वाली ये पहली अश्वेत महिला

 हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ की कॉस्ट्यूम डिजाइनर रूथ ई कार्टर को मिला है  वह इस श्रेणी में अकादमी पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं ‘मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स फिल्म’ स्टूडियो का यह पहला ऑस्कर है

पुरस्कार की घोषणा के तुरंत बाद ही इस स्टूडियो के लिए एक  बड़ी समाचार आई प्रोडक्शन डिजाइन की श्रेणी में हना बैचलर को पुरस्कार दिया गया ‘ब्लैक पैंथर’ में काल्पनिक देशवकांडा को सिल्वर स्क्रीन पर शानदार रूप से उतारने कि लिए बैचलर को यह पुरस्कार दिया गया

कार्टर ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘मार्वल ने भले ही पहले अश्वेत सुपरहीरो की रचना की हो लेकिन कॉस्ट्यूम डिजाइन के जरिए हमने इसे एक अफ्रीकी राजा के रूप में बदल दिया  इस फिल्म के लिए कपड़े डिजाइन करना मेरे लिए सम्मान की बात है शुक्रिया अकादमी अफ्रीकी राजशाही को सम्मानित करने के लिए शुक्रिया ‘

Related Articles

Back to top button