इस राज्य की सरकार ने सब्जी और फल मंडियों में हेल्थ स्क्रीनिंग की करी व्यवस्था, ये है बड़ी वजह…

दिल्ली की सब्जी और फल मंडियों में हेल्थ स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है। मंडियों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की प्रतिदिन स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें फल, सब्जी खरीदने वाले ग्राहक और दुकानदार दोनों ही शामिल हैं। आजादपुर मंडी में अभी तक कई व्यवसायी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, आजादपुर मंडी को सैनिटाइज किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है। व्यवस्था के तहत मंडी को 24 घंटे खोले रखने का इंतजाम किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में करीब 3515 केस कोरोना के हुए हैं। इनमें से 1100 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जबकि 59 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2362 मरीज अभी एक्टीव हैं।

Related Articles

Back to top button