इस माह तक आएगी पीएम किसान स्कीम की अगली किश्त, ऐसे मिलेंगे 6000 रुपये

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अगली किस्त किसानों के खाते में 1 अगस्त से आ जाएगी। इस किस्त के तहत किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए आएंगे। इस बार 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा।

यानी 2 माह बाद मोदी सरकार आपके खाते में 2000 रुपये और डालेगी. इस स्कीम के तहत सालाना तीन किश्त में 6000 रुपये दिए जाते हैं.कृषि मंत्रालय के अनुसार 1.3 करोड़ किसानों को अप्लाय करने के बाद भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया क्योंकि या तो आधार कार्ड नहीं है या फिर उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी है।

चूंकि यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान स्कीम है इसलिए किसानों को कई तरह की सहूलियतें भी दी गईं हैं. इसी में एक है हेल्पलाइन नंबर. जिसके जरिए देश के किसी भी हिस्से का किसान सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकता है.

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

Related Articles

Back to top button