इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां ने दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को धर दबोचा

 

साल 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में हाल ही में इंडियन एजेंसियों को दुबई में एक बड़ी कामयाबी मिली है इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां हिंदुस्तान के दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को धर दबोचा है जो आतंकवादी पकड़ा गया है उसकी पहचान अबू बकर के तौर पर हुई है आपकी जानकारी के लिए बता दें आतंकवादी अबू बकर पाकिस्तानअधिकृत कश्मीर में ट्रेनिंग, आरडीएक्स लाने  साथ ही अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दुबई स्थित घर पर साजिश में शामिल था

रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई बम धमाकों में अबू बकर मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था  पिछले कुछ दिनों से वो पाक और यूएई में रह रहा था एजेंसियों ने खुफिया इनपुट के आधार पर उसे पकड़ा है ये आतंकवादी पिछले लंबे समय से मोस्ट वांटेड लिस्ट में चल रहा था  इन दोनों आतंकवादियों के प्रत्यर्पण के लिए इंडियन एजेंसियां प्रयास कर रही हैं जानकारी के मुताबिक अबू बकर का पूरा नाम अबू बकर अब्दुल गफूर शेख है  ये मुहम्मद  मुस्तफा दौसा के साथ स्मगलिंग में भी शामिल था

आतंकी अबू बकर ने ही मुंबई  आस-पास के लैंडिग प्वाइंट में सोना, कपड़े  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खाड़ी राष्ट्रों से स्मगलिंग कर आपूर्ति की थी वर्ष 1997 में अबू बकर के विरूद्धरेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था  तभी से ही इंडियन एजेंसियां उसकी ताक में लगी थी लेकिन अब ये कामयाबी अब जाकर दुबई जाकर हासिल हुई है बताते चलें कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में 12 जगहों पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे जिसमें करीब 257 लोग मारे गए थे  713 लोग घायल हुए थे

Related Articles

Back to top button