इलियाना डिक्रूज ने शेयर किया ये विडियो, देख लोग हुए हैरान

जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘पागलपंती’ (Pagalpanti) की रिलीज डेट समीप आ रही है. यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ऐसे में फिल्म से जुड़े लोग व स्टारकास्ट सोशल मीडिया पर इसके मजेदार टीजर शेयर कर रहे हैं. हाल ही डायरेक्टर अनीस बज्मी ने भी एक वीडियो शेयर किया था. अब एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (ileana d’cruz) ने अपने ट्विटर हैंडल से मूवी का एक फनी टीजर शेयर किया है.

वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,’इनकी शक्ल पे मत जाओ, जितने सीधे दिखते हैं ये उतने हैं नहीं! करने आ रहे हैं आपको भी पागल, चार दिनों में!’ इस वीडियो में जॉन अब्राहम, उर्वशी रौतेला, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट व इलियाना दिखाई दे रहे हैं. इनके डायलॉग फनी हैं व हंसने पर विवश कर देंगे.

इस फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, सौरभ शुक्ला जैसे ऐक्टर्स अहम किरदारों में हैं. भूषण कुमार, कुमार मंगत व अभिषेक पाठक के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी.

Related Articles

Back to top button