इलाहाबाद का नाम बदले जाने को लेकर योगी गवर्नमेंट के विरूद्ध दाखिल याचिका पर सुनवाई टली

उत्तरप्रदेश की इलाहाबाद न्यायालय ने इस राज्य के एक बड़े शहर इलाहाबाद का नाम बदले जाने को लेकर योगी गवर्नमेंट के विरूद्ध दाखिल याचिका पर सुनवाई टाल दी हैन्यायालय ने इस मामले की सुनवाई को 3 नवंबर, 2018 तक के लिए टाल दिया है न्यायालय ने इस सुनवाई को टालने का निर्णय कल (बुधवार) शाम में सुनाया है

Image result for इलाहाबाद का नाम बदले जाने को लेकर योगी गवर्नमेंट के विरूद्ध दाखिल याचिका पर सुनवाई टली

इस जनहित याचिका को अधिवक्ता सुनीता शर्मा द्वारा इलाहाबाद न्यायालय में बीते मंगलवार याने 27 अक्टूबर को इलाहाबाद न्यायालय में दाखिल किया गया था इस याचिका में अधिवक्ता सुनीता शर्मा ने योगी गवर्नमेंट द्वारा राज्य के एक बड़े शहर इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किये जाने के निर्णय का विरोध किया गया था  साथ ही न्यायालय से मांग की गई थी की वे गवर्नमेंट से अपने इस निर्णय को बदलते हुए प्रयागराज का नाम बदल कर वापस से इलाहाबाद किये जाने का आदेश दे

इस याचिका पर इलाहाबाद न्यायालय में कल सुनवाई होनी थी लेकिन न्यायालय ने इस सुनवाई को अब 3 नवंबर तक के लिए टालने का निर्णय सुनाया है उल्लेखनीय है की इस जनहित याचिका में उत्तर प्रदेश के ही अर्द्धकुंभ को भी कुम्भ घोषित किये जाने के विरूद्ध भी असहमति दर्ज कराइ गई थी इस मामले में याचिकाकर्ता का कहना है की गवर्नमेंट ने इन जगहों के नाम बदलने से पहले न तो संतों से राय ली  न ही आम जनता से

Related Articles

Back to top button