आज से 6 दिन बंद रहेंगे बैंक! ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

स्टार एक्सप्रेस : साल का आखिरी महीना खत्म होने में सप्ताह भर ही बचे हैं. इस बीच बैंक से जुड़े कई ऐसे काम हैं, जो इस महीने के अंत तक निपटा लेना जरूरी है। इस महीने में क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या सहित कुल 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। आज क्रिसमस ईवनिंग (Christmas Eve) के मौके पर देश के एक हिस्से में बैंक बंद (Banks band) रहेंगे और आने वाले हफ्ते में भी कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो आज से 31 दिसंबर तक कुल 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

यहां देखें बैंक हॉलिडे लिस्ट
1. 24 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बैंक बंद रहेंगे।

2. 25 दिसंबर (शनिवार): क्रिसमस और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

3. 26 दिसंबर (रविवार): रविवार का दिन होने के कारण देश में बैंक बंद रहेंगे।

4. 27 दिसंबर (सोमवार): क्रिसमस के जश्न के चलते आइजोल राज्य में बैंक बंद रहेंगे।

5. 30 दिसंबर (गुरुवार): उ किआंग नंगबाह के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

6. 31 दिसंबर 2021 (शुक्रवार): न्यू ईयर ईव के मौके पर आईजॉल में छुट्टी रहेगी।

जनवरी 2022 में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
जनवरी 2022 के लिए RBI ने बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in January 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है। अगले महीने कुल 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के लोकल त्योहारों के हिसाब से तय की हैं। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

Related Articles

Back to top button