आज से हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार परीक्षा चालू

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : 18 सितम्बर से छह अक्तूबर तक होगी अंक सुधार परीक्षा
दो पाली में नौ परीक्षा केन्द्रों पर 2895 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। जिले के 9 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के 2895 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 1719 एवं इंटर की परीक्षा के लिए 1176 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। अंक सुधार परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह आठ से 10.15 एवं दूसरी पाली दोपहर दो से शाम सवा चार बजे तक होगी। पहले दिन हाईस्कूल और इंटर के छात्रों के लिए हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।

 

 

 

31 जुलाई को बिना परीक्षाओं के यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन नीति बनाकर छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया था। इसके बाद बोर्ड ने अंकों से अंसतुष्ट छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होकर अंक सुधार का विकल्प दिया था। इसके साथ ही मूल्यांकन नीति में हजारों की संख्या में ऐसे छात्र भी थे जिनके अंकपत्र पर सिर्फ प्रमोट लिखा था और अंक के स्थान पर सभी विषयों के सामने क्रास बना हुआ था।

 

 

 

यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा के लिए जो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए हैं। सबसे ज्यादा 840 परीक्षार्थी राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में परीक्षा देंगे। सबसे कम अभ्यर्थियों की संख्या 101 नवजीवन इंटर कॉलेज और आरपीटी इंटर कॉलेज में होगी।

 

 

 

 

अंक सुधार के लिए बने परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षार्थी
राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज- 840
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शृंगारनगर- 327
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर- 494
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर- 421
वीरांगना ऊदा देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज- 120
बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज- 333
एलआरएसएस इंटर कॉलेज बंथरा- 158
नवजीवन इंटर कॉलेज- 101
आरपीटी इंटर कॉलेज, गोसाईगंज- 101

 

 

 

अंक सुधार परीक्षा पर एक नजर
-हाईस्कूल में छात्रों की संख्या- 1719
-इंटर में छात्रों की संख्या- 1176
-पहली पाली- सुबह 8 से 10.15
-दूसरी पाली- दोपहर 2 से 4.15 तक
-जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों की संख्या- 9
-परीक्षा निगरानी के लिए बनाए गए सचल दल- 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button