अब 24 घंटे में तेज़ी से फैल रहा कोरोना वायरस, 5 लाख 48 हज़ार के पार पहुंचा संक्रमितों का आकड़ा

भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से राज्यों में बढ़ रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु के बाद अब तेलंगाना और कर्नाटक नए हॉटस्पॉट राज्यों में तब्दील हो रहे हैं।

नए मामलों के सामने आने के बाद देशभर में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 5,48,318 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस 2,10,120 एक्टिव मामले हैं. वहीं 3,21,723 लोग इस वायरस के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के कारण अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है.

अनलॉक-1.0 के तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। जन जीवन और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Related Articles

Back to top button