अब इस नंबर पर कॉल करके आप भी घर बैठे कैंसिल कर सकते हैं अपनी ट्रेन टिकट

कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों का सामान्य संचालन पूरी तरह से रोक दिया है। रेलवे ने एक बार फिर इसकी अवधि बढ़ाकर 12 अगस्त कर दी है।

इस दौरान 1 जुलाई से 12 अगस्त से बीच सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को ही चलाया जाएगा। रेलवे ने इसे लेकर यात्रियों को भी सचेत किया है कि 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच के बुक टिकट रद्द होंगे, हालांकि इसका पूरा रिफंड यात्रियों को मिलेगा।

देर रात की ट्रेन होने पर यात्रियों के पास पर्याप्त समय नहीं होता कि वो काउंटर पर जाकर टिकट कैंसिल कराएं. इसी समस्या के लिए रेलवे ने कॉल कैंसिलेशन की सुविधा शुरू की थी. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को रेलवे के इन्क्वायरी नंबर 139 पर कॉल करना होगा. ध्यान रहे यह कॉल आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करें. मतलब वह नंबर, जो टिकट रिजर्वेशन के समय दिया गया हो.

Related Articles

Back to top button