अपने बयान के कारण विवादों में घिरे उत्तराखंड के पूर्व सीएम कहा, “कोरोना वायरस एक प्राणी, उसे भी…”

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को कहा, ‘कोरोना वायरस भी एक प्राणी है। ऐसे में उसे भी जीने का अधिकार है।

रावत ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा, “दार्शनिक नजरिये से देखा जाए तो, कोरोनावायरस भी एक जीवित जीव है. बाकी लोगों की तरह इसे भी जीने का अधिकार है, लेकिन हम (मनुष्य) खुद को सबसे बुद्धिमान समझते हैं और इसे खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए वह (वायरस) लगातार खुद को बदल रहा है.”

हम उसके पीछे पड़े हैं तो वो भी बार-बार रूप बदल रहा है।’ उधर, पूर्व सीएम का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने इस बयान को न केवल असंवेदनशील, बल्कि ‘मूर्खतापूर्ण’ भी कहा है।

Related Articles

Back to top button