अंतर्जातीय शादियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार देती हैं पैसा…

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा के शादी का मुद्दा अभी सुर्खियों में है. साक्षी ने एक दलित से शादी किया है  अब वे आरोप लगा रही हैं कि उन्हें धमकी मिल रही है. इस तस्वीर का दूसरा पहलू देखें तो बीजेपी सरकार अंतर्जातीय शादियों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे जोड़ों को ढाई लाख रुपये दे रही है.गत साल 2018 में लोकसभा के प्रश्नकाल केंद्रीय सामाजिक न्याय  अधिकतारिता राज्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया था कि किस तरह जातीय भेदभाव को खत्म करके सरकार अंतरजातीय विवाहों को प्रोत्साहित कर रही है. इसमें पति या पत्नी में से कोई एक अनुसूचित जाति से संबंध रखता हो तो सरकार ढाई लाख रुपये की सहायता देती है. उल्लेखनीय है कि , इंटर कास्ट मैरिज पर केन्द्र सरकार ने 2013 में आर्थिक सहायता देने की योजना प्रारम्भ की थी.

पहले सालाना पांच लाख रुपये तक की आमदनी वालों को इसका फायदा मिलता था. इसके बाद दिसंबर 2017 में नरेन्द्र मोदी सरकार ने इससे पांच लाख रुपये की अधिकतम सीमा को खत्म करके सभी आय वर्गों को जोड़ दिया था. ये डॉअंबेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रू इंटरकास्ट मैरिज योजना है. इसके तहत सरकार इस तरह के दम्पत्तियों को ढाई लाख रुपए प्रदान करती है .

Related Articles

Back to top button