रामायण विश्व महाकोश कार्यशाला का यूपी के सीएम योगी ने किया शुभारंभ, कार्यक्रम में कही ये बड़ी बात…

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में रामायण विश्व महाकोश कार्यशाला का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत में भले ही भगवान राम का नाम लेने में कुछ लोगों को दिक्कत होती है पर दक्षिण पूर्व एशिया में जैसे हम राम की संस्कृति पर गौरव करते हैं वैसे वहां के लोग भी करते हैं।

अयोध्या शोध संस्थान को भारत सहित दुनिया भर की लोककथाओं, मूर्तियों, साहित्य और अन्य कार्यों के रूप में मौजूद “राम युग” को ट्रेस करके विश्व महाकोश तैयार करने का काम दिया गया था. पहला संस्करण आईआईटी, खड़गपुर की डिजाइन की गई ई-पुस्तक के रूप में लॉन्च किया जाएगा. विश्व महाकोश ओडिया, मलयालम, असमिया और उर्दू जैसी भाषाओं में भी उपलब्ध होगा.

मुख्य कार्यक्रम के अलावा तस्वीरों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसमें दुनिया भर में विभिन्न संस्कृतियों में राम की उपस्थिति का विवरण दिया जाएगा. इस अवसर पर कार्यशाला में पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों के विशेषज्ञों भी शामिल होंगे. “रामायण की नारी ” नाम से एक प्रदर्शनी भी छात्रों की ओर से लगाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button