राजधानी सहित पूरे प्रदेश में आज सुहाना रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

बिहार में अभी मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में रूक-रूककर बारिश हो रही है।मौसम विभाग ने  भले ही चेतावनी जारी की हो लेकिन गढ़वाल और कुमाऊं में राहत रही। हालांकि कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में मौसम की मार जारी है।

इन दिनों पूरे प्रदेश में हल्की व तेज बारिश हो रही है। उत्तरी व पूर्वी बिहार के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हुई। राजधानी पटना की बात करें तो यहां रविवार को पूरे दिन बादल छाये रहे। वहीं, शाम में अचानक मौसम का मिजाज बदलते ही झमाझम बारिश हु्ई।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आठ जिलों में बारिश के आसार हैं। साथ ही, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। देहरादून समेत अन्‍य जिलों में आसमान साफ है और धूप खिली है।राजधानी सहित पूरे प्रदेश में सोमवार को भी बादल छाया रहेगा और हल्की व तेज बारिश भी होगी।

 

Related Articles

Back to top button