तमिलनाडु: घर के बाहर छह लोगों ने किया बसपा अध्यक्ष का मर्डर
स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.
तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रॉन्ग का शुक्रवार रात दो बाइक सवार छह लोगो ने धारदार हथियारों से मारकर हत्या कर दी इस घटना को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।BSP Leader Murder Case: शुक्रवार तकरीबन रात सात बजे तमिलनाडु के बसपा अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग जो चेन्नई में वेणुगोपाल स्ट्रीट स्थित अपने घर के बाहर खड़े हुए थे और उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी थे, इसी बीच दो बाइक सवार छह लोग वहां आए और धारदार हथियारों से बहुत ही बेरहमी से आर्मस्ट्रॉन्ग पर हमला करने लगे और बुरी तरह उन्हें जख्मि कर दिया, जिसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गये, उनके साथ मौजूद कार्यकार्ता उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए जिसके बाद डॉक्टर ने आर्मस्ट्रॉन्ग को मृत घोषित कर दिया, इस घटना से नराज बसपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और वहां हंगामा कर दिया। पुलिस ने बड़ी मशकत से सभी कर्यकर्ताओं को नियंत्रण में करा।
पूर्व बसपा सीएम बोली कड़ी सजा मिले…
इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस प्रशासन ने एक्शन लेते हुए हमलावरों को ढूँढने के लिए दस टीमें तैयार की और रात में ही आठ लोगो को हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी भी चालू हो गई, साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस घटना पर नराजगी व्यक्त करते हुए तमिलनाडु सरकार से आरोपियों को सख्त-सख्त सजा देने की माँग की है।