अस्पताल में भर्ती हैं हाथरस सत्संग का मुख्य आरोपी
स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.
Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस सिकंदराराऊं में हुए बाबा भोले के सतसंग में भगदड़ मचने से 121 लोगो की जाने चले गई जिसको इस घटना का आरोपी ठहराते हुए देवप्रकाश मधुकर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और वह तब से लापता हैं पुलिस ने इस बड़े हादसे के लिए आरोपी को पकड़वाने पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हैं।
तो वही इस मामले में साकार हरि ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ए.पी सिंह को नियुक्त किया है समाचार एजेंसी को अधिवक्ता द्वारा दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि, मुझे एफआईआर की कॉपी मिल गई हैं और जांच एजेंसियों पर भी पूरा भरोसा हैं इस हादसे का मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर का पता चल गया हैं लेकिन इस समय वह अस्पताल में भर्ती हैं आरोपी दिल का मरीज हैं।
वैसे मधुकर का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं हैं लेकिन जैसे ही उसकी तबीयत में सुधार आएगा हम उसे पुलिस और एसआईटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगें और कारवाई में मदद भी करेंगे साथ ही यह भी कहा कि, न तो हम कोई कानूनी कार्रवाही करने जा रहे हैं न ही कुछ करने।