Hardoi News: 20 वर्षों से काबिज व्यापारी की दुकान पर दबंगो ने किया कब्जा

फालिज अटैक का इलाज कराने गया था हरिद्वार, मौका पाकर दबंग ने ताला तोड़कर दूसरे को बेचा

स्टार एक्सप्रेस संवाददाता

हरदोई:  शाहबाद कस्बे में दबंगो के हौसले इस कदर बुलंद है कि उनको पुलिस का जरा भी भय नहीं है। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शाहाबाद पुलिसिंग की पोल खोल दी है। 20 वर्षों से काबिज दुकानदार की दुकान पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है। अब पीड़ित उसे कब्जा मुक्त कराने के लिए दर -दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। पीड़ित ने एसपी से जांच कराकर दुकान को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। बताया गया कि शाहाबाद थाना क्षेत्र के मौलागंज निवासी राधेश्याम के पास 20वर्ष से एक दुकान थी। वह उस दुकान के जरिए से अपने परिवार का पालन -पोषण करता था। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि उसे फालिज अटैक हो गया। जिसके इलाज के लिए वह हरिद्वार चला गया जहां उसे दो वर्ष लग गए। इस दौरान उसने ठीक समय पर किसी तरह से दुकान के टैक्स का भुगतान भी कराया।

जब वह स्वथ्य होने के बाद घर पहुंचा तो उसने दुकान का ताला टूटा देखा। यह सब देखकर वह भयभीत हो गया। तब उसने इस बारे में जानकारी की तो राधेश्याम को पता चला कि यह दुकान सोबरन लाल ने कब्जा की और किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी। जिससे उसके सामान को भी निकालकर फेंक दिया गया। जिसके बाद उसने दुकान को कब्जा मुक्त कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन से शिकायत की लेकिन दुकान कब्जा मुक्त नहीं हो सकी। जिससे अब वह पुलिस प्रशासन के चक्कर लगाकर थक चुका है लेकिन न्याय की कोई आस उसे नहीं दिख रही है। साथ ही गरीब परिवार के आगे पालन -पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। फिलहाल राधेश्याम ने एसपी से शिकायत कर मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पीड़ित राधेश्याम ने कहा कि अगर उसकी दुकान कब्जा मुक्त नहीं होती है तो वह मामले कि मुख्यमंत्री से शिकायत करेगा। हालांकि कुछ हो न हो लेकिन इस दबंगई ने हरदोई पुलिस प्रशासन के सराहनीय कार्यों की पोल खोल दी है।

Related Articles

Back to top button