ट्रैक्टर समेत कंक्रीट मिक्सर मशीन की वैन से टक्कर, वैन सवार गंभीर रूप से घायल

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 

शिवगढ़, रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की शाम को बांदा बहराइच हाईवे गूढ़ा ग्राम सभा के चंदापुर मोड़ का है जहां ट्रैक्टर समेत कंक्रीट मिक्सर मशीन और एक मारुति वैन से भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए वैन कबाड़ के रुप में तब्दील हो गई। वैन पर सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सीएचसी शिवगढ़ लाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत नाज़ुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वैन सवार देवा शरीफ से जयारत करके लौट रहे थे। वहीं बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने में कंक्रीट मिक्सर मशीन बंधा हुआ ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और वैन में सीधी टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंक्रीट मिक्सर मशीन लगे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read-

जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय केन्द्र जयसिंहपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

वैन सवार मोहम्मद इरसाद पुत्र अमीर दुल्हा उम्र 32 निवासी मइन्दा नगर थाना अजीम नगर जिला रामपुर,जाहिद रजा पुत्र मो रहमान निवासी रामनगर जैसपुर उत्तराखंड उम्र 40 वर्ष, अमीर दुल्हा पुत्र नन्हे उम्र 65 मइन्दा नगर थाना अजीम नगर जिला रामपुर वैन चालक राजू पुत्र हबीब निवासी डिहुरा थाना गुरबक्श गंज उम्र 44वर्ष मारुति वैन सवार सभी देवा शरीफ से डीहुरा थाना गुरबक्शगंज जिला रायबरेली अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।इस मामले में थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Back to top button