कोरोना महामारी के कारण ओडिशा सरकार ने 12वीं की परीक्षा को किया रद्द, CM ने कहा-‘एग्जाम से ज्यादा…’

ओडिशा सरकार ने भी शुक्रवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) द्वारा आयोजित कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महामारी की स्थिति को देखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा कि, ” एग्जाम से ज्यादा जीवन महत्वपूर्ण है.”

कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया और कहा कि छात्रों की सेहत और उनका जीवन किसी भी परीक्षा से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है. बता दें कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), ओडिशा ने इससे पहले 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी और आज 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई.

सीबीएसई और सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद कई राज्यों जैसे हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड और अब उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं. वही कुछ और राज्यों के भी जल्दी ही फैसला घोषित किए जाने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button