आतंकियों ने बना रखी थी अलमारी के अन्दर खूफिया सुरंग
स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.
Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के जिला कुलगाम मे दो जगह शनिवार को मुठभेंड़ हुई जो कल रविवार दूसरे दिन तक चली, जहां जिले के चिन्नीगाम फ्रिसल में सुरक्षाबलों ने चार और मुदरघम में दो दहशतगर्दों का सफाया किया। उन आतंकियों के पास से तीन एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और बम-बारूद बरामद हुआ।
साथ ही मारे गए आतंकियों के ठिकाने से जुड़ा एक विडीयो भी सामने आया हैं जिसमें आतंकियों ने एक घर की अलमारी में अपना खूफिया ठिकाना बना रखा था और इसे इस तरह से बनाया गया था कि कोई भी देखकर यह नही कह सकता की यहां कोई बंकर है भी या नहीं लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों की जांच द्वारा इस आतंकी ठिकाने का पता लग चुका हैं, लेकिन वीडियो को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान मुदरघम में हुई मुठभेड़ में हमारे दो सिपाही पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन और चिन्नीगाम में राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही प्रवीण प्रभाकर बलिदान हो गए।