सोनाक्षी-जाहीर की वीडियों मे भावुक दिखी रेखा
स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.
बॉलवुड। हालही में एक्ट्रेस सुनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी काफी सुर्खियों में रही, सोनाक्षी और जाहीर सात साल तक लंबे रिलेशनशिप मे रहे जिसके बाद दोनो 23 जून 2024 को शादी के बंधन में बंध गए. ये दोनो कपल अपनी शादी से लेकर रिसेप्शन तक की सभी तस्वीरो को अपने फैंस के साथ साझा करते आए हैं जिस दौरान जाहीर ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ वीडियोज साझा की हैं।
वीडियो में दिखे बॉलिवुड के कई सितारे
सोनाक्षी और जाहीर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ वीडियोज शेयर की हैं जिसमें रेखा, काजोल, सलमान खान,अनिल कपूर, हुमा कुरैशी और साकिब सलीम समेत कई बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां नजर आ रहे हैं।
भावुक दिखी रेखा
वीडियो मे कपल और सारे सेलिब्रिटीज गानो पर खूब थिरकते नजर आए. साथ ही सोनाक्षी ने अनिल कपूर के सिग्नेचर स्टेप पर उनके साथ डांस भी किया, जबकि जहीर हंस रहे थे, सिद्धार्थ, अदिति राव हैदरी, राजकुमार राव समेत कई सेलेब्स ने हनी सिंह के गाने पर डांस भी किया. और जाहीर की एक वीडियो मे रेखा काफी भावुक दिखी जिन्हें दुल्हन सुनाक्षी गले लगाते हुए कह रही थी ‘रोना नही हैं’।