दीपिका की पोस्ट पर खुदको रोक नही पाए पति रणवीर
स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.
Deepika Padukone: बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज-कल खूब सुर्खिया बटोर रही हैं चाहे वह उनकी हालही में रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ हो या उनका बेबी बम्प उन्होनें दोनों में ही प्रशंसको की खूब प्रशंसा ली हैं।
फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज के बाद से ही दीपिका पादुकोण काफी चर्चा में हैं और अब एक्ट्रेस अपने क्यूट से बेबी बम्प को लेकर खूब लाइमलाइट में आ रही हैं अभी हालही में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस पर्पल साड़ी मे नजर आई जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।
रणवीर बोले ‘हाय मेरा बर्थडे गिफ्ट…’
उन्होंने पर्पल और सिल्वर कलर की साड़ी के साथ चोकर और स्लीक हेयर बन बनाया हुआ था जिसमें वह बला कि खूबसूरत लग रही थी साथ ही उनका क्यूट सा बेबी बम्प भी शो हो रहा था दीपिकी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा था कि,’फ्राइडे नाइट है…बेबी पार्टी करना चाहता है। ‘दीपिका ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर कीं तो उनके पति रणबीर खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने कमेंट किया कि, ‘हाय मेरा खूबसूरत बर्थडे गिफ्ट। आई लव यू।’