Raibarely News: दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मिल एरिया पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, पति समेत दो अभियुक्त अभी भी फरार
स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता
रायबरेली। दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को मिलएरिया थाने की पुलिस ने जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पर उसकी कथित पत्नी ने ही दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। शादी के बाद चल रही दुश्वारियां के चलते उत्पीड़न करना, दहेज मांगना जैसी अन्य शारिरिक, मानसिक यातनाएं दी जा रही थी। यही नहीं पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पति के साथ साथ उसके अन्य 3 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था।
पीड़िता ने पति व परिवार के अन्य 3 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद चारों आरोपियों की पुलिस तलाश कर ही रही थी मिली सूचना के अनुसार 9 मई दिन मंगलवार को मिल एरिया थाने की पुलिस टीम ने लखनऊ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर की रहने वाली विवाहिता पत्नी ने दहेज अधिनियम सहित दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसको लेकर पुलिस ने सैयद साहिल पुत्र स्वर्गीय एजाज अहमद निवासी फ्लैट संख्या G 203 रोहिताश फ्लोमोरिया थाना विभूति खंड जनपद लखनऊ कमिश्नरेट से आरोपी को गिरफ्तार किया है मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक पर उसकी ही कथित पत्नी ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था साथ ही परिवार के अन्य 3 लोगों के खिलाफ भी शिकायती पत्र दिया था जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।