छह जुलाई को होने वाली नीट-यूजी की कांउसलिंग टली
स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.
NEET-UG: नीट-यूजी परीक्षा को लेकर एक नया अपडेट सामने आया हैं, जिसमें यह बताया गया कि, मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग को रोक दिया गया है दरअसल यह कांउसलिंग 6 जुलाई यानी आज होने वाली थी जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग (NEET-UG) को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया हैं लेकिन शिक्षा मंत्री जल्द ही इसकी नई तारीख की घोषणा करेंगे।
दरअसल जब से नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन हुआ हैं तब से यह विवादो से घिरा हुआ हैं और इस परीक्षा को लेकर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं कि, कैसे सभी परीक्षार्थीयों का ग्रेस मार्क्स आना और इतनी बड़ी संख्या में टॉपर्स का होना कोई मामूली बात नहीं हैं जिसके चलते यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया जिसके बाद न्यायालय में सुनवाई पर एनटीए को 1,563 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पुनःआयोजित कराने का निर्देश दिया गया तब न्यायालय ने दोहराया था कि नीट यूजी काउंसलिंग को रोका नहीं जाएगा।